SPOT LIGHT 24
लखनऊ
आज से पुलिस आन लाइन प्रिजन, कोर्ट्स को लांच कर रही है, यूपी पुलिस पहली पुलिस फोर्स है जहां ऑनलाइन व्यवस्था थानों पर से संचालित हो सकेगी-DGP
अपराधियों की क्रिमनल हिस्ट्री भी थानों से एक्सेस की जा सकेगी,ई अभियोजन सुविधा से ऑनलाइन विधिक राय लेने की व्यवस्था आज से शुरू हो गई- DGP
थानों में इंटरनेट कनेक्टिविटी एक समस्या है,लेकिन शासन स्तर पर 10 MBPs हाई स्पीड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराए जाने का प्रपोजल तैयार हुआ है- DGP
जहरीली शराब पीने से मृत्यु हुई है,अभियान चलाकर कार्यवाई की जा रही है,स्थानीय पुलिस कर्मियों की लापरवाही है,लापरवाह पुलिस कर्मियों पर एक्शन लिया गया है -DGP
आबकारी विभाग के साथ मिलकर आज से अगले 15 दिन विशेष अभियान चलाया जाएगा,समय समय पर अभियान चलाकर जहरीली शराब बनाने वालों पर एक्शन लिया गया है,डीजीपी- लोकल पुलिस जिम्मेवार है ऐसी घटना के लिए जांच कराई जा रही है-DGP