SBI उसावां में बैंक प्रबंधक कैशियर न होने ब फील्ड आफीसर की तानाशाही के चलते किसान कर्ज माफी योजना के आवेदन नहीं कर पा रहे हैं पूर्ण

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -एनके पाठक

उसावाँ । कस्बे की भारतीय स्टेट बैंक मे फील्ड आफीसर की तानाशाही के चलते उ.प्र.के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी किसान ऋण मोचन योजना को फ्लाप किया जा रहा है।
शनिवार को दर्जनों किसान भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में आवेदन पत्रों पर बैंक प्रबन्धक से संस्तुति कराने के लिए गये , लेकिन बैंक प्रबन्धक के न होने पर फील्ड ऑफिसर ने किसानों को यह कहकर बैंक से भगा दिया कि बैंक प्रबन्धक ही इन आवेदन पत्रों पर संस्तुति करेंगें , फार्म जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार होने से परेशान सैकड़ों किसान दूर दराज क्षेत्रों से आवेदन पत्रों पर संस्तुति कराने आये थे , जिन्हें बैरंग लौटना पड़ा , आवेदन पत्रों पर संस्तुति न होने की शिकायत एडीएम एफ.आर.से की गई है , किसान हरविलास , रामपाल , रविन्द्र सिंह , रामसनेही , बृजभान , विनोद , रामवती सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि इस शाखा पर दो दो सौ रुपये खुले आम लिए जा रहे हैं , जब किसानों ने विरोध किया तो उन्हें फील्ड आफीसर ने अभद्रता करके बैंक से भगा दिया , किसानों ने जिलाधिकारी से उक्त फील्ड ऑफिसर की जांच कराकर कार्य वाही की मांग की है।