पंजाब प्रदेश वाल्मीकि सभा ने किया एडवोकेटअश्वनी बगानिया का स्वागत
SPOT LIGHT 24 पंजाब आज पंजाब प्रदेश वाल्मीकि सभा के सदस्यराम मूर्ति वैद जी और उनके सदस्यों औरगोबिंदगढ़ के मास्टर कॉलोनी के वाल्मीकिमंदिर प्रबंधक के सदस्यों ने एडवोकेट अश्वनीबगानिया का स्वागत किया और बगानिया कोआशीर्वाद दिया। राम मूर्ति वैद और अनिलधारीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कीएडवोकेट अश्वनी बगानिया ने उनके साथ 2019में होने वाले लोकसभा चुनावो के बारे में चर्चाकी। वैद जी ने ये भी बताया की अश्वनीबगानिया के बुजर्गो ने हमेशा ही कांग्रेस का साथदिया है और बगानिया खुद भी पिछले 18 सालोसे कांग्रेस में एक्टिव है वह पहले पंजाब प्रदेशकांग्रेस कमेटी के s.c डिपार्टमेंट के कन्वीनर रहेहै और अब वह पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी मेंजनरल सेक्रेटरी है और वह पार्टी के प्रति अपनीजिम्मेवारी हमेशा ही निभाते आये है। और2017 के विधानसभा सभा इलेक्शन में भीबगानिया ने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह सेनिभाई। अब पार्टी की जिम्मेवारी बनती है कीवह अपना फ़र्ज़ समझते हुए बगानिया कोफतेहगढ़ साहिब सीट से लोकसभा का उमीदवारबना कर भेजे. बैठक में संदीप वैद और मनोजमोंटू ने कहा की अश्वनी बगानिया युथ है औरपार्टी के लिए काफी लम्बे हरसे तक काम करतेआये है और आगे भी लम्बे समय तक पार्टी केलिए काम कर सकते है। वह वाल्मीकि मज़बीसमाज में लोकप्रिय युथ नेता है और वैसे भीराहुल गाँधी चाहते है की युवा नेता आगे आये.इस लिए वाल्मीकि मज़बी समाज की यही पुकार, बगानिया हो हमारा उम्मीदवार. बैठक में संदीप वैद, साहिल मट्टू, हीरा , मनोजभुंबक , मनिंदर, अनिल धारीवाल, रवि लाला,रवि धारीवाल, दीपक नोना, मनोज मोंटू, अवदेश,सिप्पी, दीपक भोला, जतिंदर लाला, अश्वनीआदि ने मौजूद रहे.