————————————————————
29-11-2018
SPOT LIGHT 24
हिमाचल प्रदेश
मंडी
साक्षात्कार का आयोजन
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी ने सूचित किया है कि मैसर्ज ब्लू स्टार लि0, गांव ओगली, नाहन रोड़, काला अम्ब, जिला सिरमौर द्वारा आॅपरेटर वर्करज के 130 पदों को भरने हेतु बेरोजगारकेवल पुरूष युवाओं के साक्षात्कार लिए जायेंगे । शैक्षणिक योग्यता फीटर, रैफरीजरेटर एंड एयर कंडीषन,टर्नर,इलैक्टीषियन,इलक्टोनिक्स, मोटर मकैनिक, पंप आपरेटर तथा बैल्डर में आई.टी.आई. से डिप्लोमा पास होना चाहिए । इन पदों हेतु आयु सीमा 18-25 वर्ष होनी चाहिए तथा आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र की एक प्रति, रोजगार पहचान पत्र सहित 5 दिसम्बर, 2018 को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, मंडी में साक्षात्कार के लिए सुबह 10 बजे उपस्थित हों।