बच्चो में बढती नशे की लत के प्रति किया अगाह

Spread the love

SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर

कानपुर नगर, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल सिविल लाइन में एंटी हुक्का कैंपेन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डा0 वीएन त्रिपाठी बाल रोग विशेषज्ञ ने बच्चों में बढती नशे की लत के दुष्परिणामों के बारे में बताया तथा कहा कि अधिक समय तक हुक्का, सिगरेट, तम्बाकू की लत अस्थमा, टीवी जैसी जानलेवा बीतारियों का कारण बनती है।
उन्होेन बताया यदि ग्रोइंग चाइल्ड अपने माता-पिता से अपनी समस्याओं को संाझाा करें एवं अपने विधालय में भी शिक्षकों को अपनी समस्याये बताये ंतो अतिशीघ्र इस समस्या से मुक्ति मिल सकती है। विधालय के छात्रो ने इस विाय पर लघुनाटिका एवं सामूहिक गान द्वारा दर्शकों को जागरूक किया। प्रधानाचार्या प्रियंका लाल ने भी बचचें में बढती हुक्के एवं नशे की लत के बारे में विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में इन्द्र मोहन रोहतगी, रोचक रोहतगी एवं आभा रोहतगी उपस्थि रहे।