मवेशियों के अवशेष मिलने से गर्म हुआ माहौल मौके पर सीओ कल्याणुपर सहित पहुंचे मंधना व बिठूर थाने का पुलिस फोर्स

Spread the love

SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर

कानपुर नगर, गुरूवार की सुबह बिठूर क्षेत्र के नारामऊ इलाके में एक मंदिर के पास बने नाले में मवेशियों के अवशेष मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते सैकडो ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गये। मवेशियों के अवषेष मिलने पर क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और लोगों को समझाने के प्रयास में जुढ गयी। पुलिस द्वारा मवेशियों के कटे अंगों को जल्दी से पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंचे गये तथा मंदिर के पास गोकशी पर आक्रोश जताते हुए पुलिस से आरोपियों को ढंूढने तथा कार्यवाही करने की मांग की।


थाना बिठूर क्षेत्र में जीटी रोड स्थित नारामऊ में देवी मंदिर के पास बने नाले की पुलिस के नीचे गुरूवार की सुबह मवेशियों के अवशेष मिलने से हडकंप मच गया। गोकशी की खबर से सैकडो लोग मौके पर जमा हो गये और माहौल तनावपूर्ण हो गयी। वहीं सूचना पाकर तत्काल मौके पर मंधना चैकी, बिठूर थाने से पुलिस फोर्स पहुंचे गया साथ ही कल्याणपुर सीओ राजेश पांडेय भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस द्वारा नाले की पुलिया से मवेशियों के अवशेषों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए बगदौधी मंधना पशु चिकित्सालय भेजा। वहीं मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजन नरेश तोमर अपने समर्थकों के साथ पहुंच गये और गोकशी पर अपना आक्रोश जताते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को पकडने की बात कही। गर्म माहौल में पुलिस के पसीने दूट गयी। किसी प्रकार सीओ ने स्थिति को संभाला और गुस्साये लोगों को शांत कराया साथ ही दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। सीअने ने कहा कि दस वर्ष पहले के गोकशी के मुकदमें में वांछितों और गोकशी करने वालो के बारे में जानकारी एकत्र कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। वहीं थाना प्रभारी बिठूर का कहना है कि नाले में जो मवेशियों के अवशेष मिले है वह कहीं दूसरी जगह से लाये गये है।