SPOT LIGHT 24
गोराखपुर :-
कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर इलाके में बीजेपी नेता के भाई संजय सिंह की गाड़ी पार्किंग के बिबाद में मनबढ़ों ने गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के तत्काल बाद परिजनों ने इलाज के लिए संजय को एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
यह घटना आज सुबह कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर के कोबरा गली में उस वक्त घटी जब संजय अपने घर के सामने अपनी गाड़ी पार्क कर रहे थे। लेकिन सामने रहने वाले जायसवाल परिवार को यह गाड़ी पार्किंग करना नागवार लगा और बात-बात में दोनों पक्ष में विवाद हो गया। इतने में ही एक युवक ने सतेंद्र के गले को जोर से दबा दिया। और सतेंद्र को अचेता अवस्था में देख मौके से फरार हो गया। यह घटना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी। मौत की सूचना पा कर बंधु उपेंद्र सिंह समेत बीजेपी नेताओं का भारी हुजूम अस्पताल पर जुट गया। डॉक्टरों की जांच में सतेंद्र मृत पाए गए।
जिसके बाद तो परिवार को संभालना मुश्किल हो गया। चीख-पुकार से लोगों का कलेजा दहल उठा। संजय के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री बंधु उपेंद्र सिंह ने भाई की हत्या में शामिल लोगों की पुलिस से जल्द गिरफ्तारी की मांग की, तो इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी अमित पाण्डेय ने बताया कि हत्या के आरोपी लोग मनबढ़ किस्म के हैं और अक्सर मोहल्ले में लोगों से विवाद कर लेते हैं। वही मौक पर पहुंचे एसपी सिटी विनय सिंह ने कहा कि आरोपी जो भी हो उसकी गिरफ्तारी जल्द होगी। कुछ लोग पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गए हैं।
सतेंद्र उर्फ संजय सिंह उद्यान विभाग में कर्मचारी थे। वह मोहद्दीपुर में किराए की मकान में रहते थे। पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपी पिता और दो पुत्रों
उमेश जयसवाल पुत्र दुर्गा प्रसाद सनी उर्फ शशांक पुत्र उमेश जयसवाल अभिजीत पुत्र उमेश को गिरफ्तार कर लिया है।