कानपुर सेंट्रल से शुरू हुआ मेमो का संचालन

Spread the love

SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर

कानपुर नगर, पिछले कई दिनों से रद्द चल रही कानपुर-लखनऊ मेमो ट्रेन का संचालन एक बार फिर शुरू हो गया है। एक बार दुबारा मेमो के संचालन से दैनिक यात्रियो को काफी राहत पहुंची है वहीं दूसरी ट्रेनो का लोड कम हुआ है।
कानपुर से लखनऊ जाने वाले रोजना के यात्रियों की संख्या अधिक है और ऐसे मेें कानपुर से लखनऊ तक चलने वाली मेमों के बंद होने के कारण जहां एक ओर दैनिक यात्रियों को खासी परेशानी हो रही थी, वहीं दूसरी ओर अन्य ट्रेनो पर लोड बढ गया था। बताया जाता है कि कानपुर से लखनऊ हजारो यात्री प्रतिदिन सफर करते है। मेमो ट्रेन संख्या 6402, 6407,64210 तथा 64212 का संचालन बीते कई दिनों से बंद चल रहा था, लेकिन यह इन मेमो का संचालन पुनः शुरू हो गया है। मेमों के दुबारा शुरू होने से दैनिक यात्रियों को काफी राहत पहुंची है।