मंत्री ओम प्रकाश राजभर का विवादित बयान, कहा- पेट भरने के लिए अलापा जाता है राम मंदिर का राग

Spread the love

SPOT LIGHT 24

लखनऊ

रिपोर्ट -वशिष्ठ चौवे

यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विवादित बयान दिया है। राजभर ने कहा है कि साधू-संत राम मंदिर का राग सिर्फ इसलिए अलापते हैं, क्योंकि इससे उनकी रोजी-रोटी चलती है और उनका पेट भरता है।

उन्होंने आगे कहा कि कि साधू-संत न तो खेती करते हैं और न ही मेहनत का कोई दूसरा काम। उनकी आमदनी का कोई दूसरा जरिया भी नहीं होता, इसलिए वह मंदिर राग अलापकर अपनी रोजी-रोटी का इंतजाम करते रहते हैं। मंदिर को लेकर उनके मन में कोई आस्था नहीं होती।

मंत्री राजभर का कहना है कि गीता में साफ तौर पर लिखा है कि माता-पिता की सेवा ही सबसे बड़ी ईश्वर भक्ति है, इसलिए वह कभी मंदिर निर्माण की बात नहीं करते और अपने माता-पिता की सेवा करके ही ईश्वर की प्राप्ति कर लेते हैं। उन्होंने नसीहत दी है कि मंदिर के नाम पर रोज आवाज उठाने वालों को भी गीता के इसी संदेश पर अमल करना चाहिए। उन्होंने साधू संतों समेत मंदिर की मांग उठाने वालों का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि मंदिर जाने से किसी को स्वर्ग थोड़े ही मिल जाता है।…