कुलदीप सिंह सेंगर मामले की पीडिता का शातिर चाचा महेश कोर्ट से धोखाधडी में गिरफ्तार

Spread the love

SPOT LIGHT 24

ब्रेकिंग न्यूज ,

उन्नाव

रिपोर्ट -प्रमोद सिंह

अदालत से जालसाजी करने वाला शातिर अपराधी महेश सिंह को दिल्ली में निजी आवास से उन्नाव पुलिस ने गिरफ्तार किया ।

उन्नाव । थाना माखी मामले में अपनी गलत भूमिका से चर्चा में आया महेश सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया हत्या के प्रयास के मामले में 10 ,12 साल से फरार चल रहा था।

महेश सिंह को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया महेश शातिर अपराधी है इस पर हत्या और लूट के आधा दर्जन से अधिक मामले माखी और कोतवाली थानों में दर्ज है।

अभी जीआरपी थाने में दर्ज केंद्र खेती रेल डकैती की अपराध संख्या 119 बटे 99 मामले में 16 अक्टूबर 2012 से फरार चल रहा है इस मामले में जी एम कोर्ट में 17 नवंबर को तारीख थी।

कोतवाली में एक हत्या के मामले में भी फरार है इतने मामले होने के बाद बी इसको पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी बताया जा रहा है कि कल बुधवार को से उन्नाव की अदालत में पेश किया जाएगा ।

दिल्ली से गिरफ्तार करके उन्नाव ला रही है इसे हरियाणा बॉर्डर पर नागलोई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है जिला जज इसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर रखा ।