SPOT LIGHT 24
बदायूं
दिनांक 01.11.18 को फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी के सम्बन्ध में श्री आमिर अन्सारी पुत्र मोहम्मद मुशर्रफ निवासी मौहल्ला नई सराय थाना कोतवाली जिला बदायूँ द्वारा थाने पर दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 556/18 धारा 295 ए आईपीसी व 66 आईटीएक्ट एव 579/18 धारा 506 आईपीसी पजीकृत कराया गया था ।
उक्त घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ श्री अशोक कुमार महोदय के निर्देशन क्षेत्राधिकारी नगर श्री राघवेन्द्र सिंह राठोर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस , स्वाट एवं सर्विलान्स टीम , थाना जरीफनगर बदायूं सहित तीन टीमों का गठन किया गया ।
गठित टीमो द्वारा गहन सुराग रसी पता रसी करते हुए विवेचना के आधार पर घटना उपरोक्त का अनावरण करते हुए अभियुक्त रामेश्वर यादव पुत्र रामसिंह यादव निवासी नाधा थाना जरीफनगर जिला बदायूँ हाल पता हरिनगर एक्सटेन्शन थाना हरिनगर दिल्ली का नाम स्पष्ट हुआ । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रामेश्वर यादव की गिरफ्तारी न होने से जनता में काफी आक्रोश था ।
पुलिस टीमो की कडी मेहनत के चलते आज दिनांक 20.11.18 को अभियुक्त रामेश्वर को रोडवेज बदायूँ से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया । आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त रामेश्वर के साथी सहअभियुक्त किशनपाल पुत्र धीरसिंह निवासी नाधा थाना जरीफनगर बदायूं को दिनांक 03.11.18 को पूर्व में ही घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
आज गिरफ्तार किया गया अभियुक्त का नाम
रामेश्वर यादव पुत्र रामसिंह यादव निवासी ग्राम नाधा थाना जरीफनगर जिला बदायूँ हाल पता हरिनगर एक्सटेन्शन दिल्ली ।
Budaun Police