SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर
कानपुर नगर, भले ही ठण्ड बढरही है लेकिन जिले में मच्छरों का प्रकोप कम होने का नाम नही ले रहा है। अस्पतालों में मलेरिया तथा वायरल बुखार के मरीज लगातार आ रहे है। स्वास्थ महकमा भी कुछ नही कर रहा है। मलेरिया विभाग द्वारा फाफिंग का काम भी बंद है। विभागीय सुस्ती का आलम यह है हर गली, मोहल्ले में मच्छरो की फौज परेशानी बन चुकी है और अधिकारी लगातार कार्य होने का दावा करते दिखायी देते है।
बताते चले कि वातावरण में ठण्ड बढने के साथ साथ नमी का भी प्रतिशत बढा है। अधिक गर्मी में या अधिक ठण्ड मे मच्छरो का प्रकोप भले ही कुछ कम हो जाता है लेकिन शहर में वर्तमान स्थिति यह है कि हर मोहल्ले में बेतहाशा मच्छर है जिन्होने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी और विभाग सब सही होने का दांवा करता नजर आता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाफिंग का काम भी नही हो रहा है। वहीं शहरी क्षेत्र में 14 सेक्टर है, उनमें स्वीकृत कर्मचारियों के पद 450 है। जानकारी के अनुसार इन पदों में से 200 कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके है। हालत यह की जो कर्मचारी बचे भी है उनमें से महज 50 फीसदी कर्मचाही भी कहीं दिखायी नही देते। सूत्रों की माने तो कार्यालयों में ही यह कर्मचारी बैठकर समय व्यतीत कर देते है और फ्री का वेतन ले रहे है। शहर में किसी भी मोहल्ले में कितनी फाफिंग या नालियों में दवा का छिडकाव होता है यह जनता ही बता सकती है क्यों कि अधिकारियो की रिपोर्ट में लगातार फाफिंग होती और दवा का छिडकाव होता ही बताया जाता है। विभागीय अधिकारियो की अनदेखी और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण कानपुर नगर मच्छरो से जूझ रहा है।