बारावफात को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

Spread the love

SPOT LIGHT 24
बदायूं

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह


अलापुर। सोमवार को आगामी बारावफात के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक थाना कैम्पस में अयोजित की गई। इस मौके पर थाना प्रभारी मनीराम सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार आपसी भाई चारे के साथ मनाए। अफवाहे न फैलाए और न फैलने दे। बोले कि किसी भी कीमत पर कोई नई परंपरा नहीं पड़ेगी। अमन पसन्द लोगों का वह सम्मान करते हैं लेकिन खुराफातियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नही जाएगा। इस मौके पर चेयरमेन प्रतिनिधि के रूप में मोहम्मद अजहर, सभासद इसरार अहमद, काजी कामिल हुसैन, पूर्व सभासद फहीम उददीन, अल्ताफ हुसैन, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।