Chandigarh (SPOT LIGHT 24)सूद सभा चंडीगढ़ द्वारा बुधवार, 11 जून, 2025 को सुबह 11.30 बजे अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए लंगर तैयार करने के लिए श्री सुधीर सूद महासचिव के अगुवाई में 5 क्विंटल कैस्टर शुगर गौशाला सेक्टर 45 को उपलब्ध करवाई गई और सूद सभा इस मुहिम में सौभाग्यशाली होने की पात्र बनी। इस अवसर पर सेवा दल के और गौशाला के श्रमिकों के लिए लस्सी की सेवा भी की गई।
जय भोले नाथ।🙏