नए तरिके की चोरी घर के बाहर सब्जी चोरी कर रहे चोर दम्पति

Spread the love

चंडीगढ़ 3 जून  ( SPOT LIGHT 24  ) : चंडीगढ़ के सेक्टर 46 सी में घर के बाहर लगी सब्जी को देर रात घीआ सब्जी की पूरी बेल को  मोटर साइकल पर आए दम्पति उखाड़ के ले गए जिन के साथ एक छोटा बच्चा भी था उन की यह करवाई सी सी टी वी में कैद हो गई। परिवार वालों का कहना हे कि पुलिस की रात के समय गश्त न होने के कारण इस तरह की वारदात को लोक अंजाम दे रहे है। परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग की यह तो एक सब्जी के बेल की है अगर कल को इस तरह के लोग किसी बड़ी चोरी को अंजाम दे सकते जिस की जिम्मेदारी कोण लेगा इस तरह की कार्यवाई दुबारा न हो पुलिस प्रशासन को कार्यवाई करनी चाहिए।रणजीत सिंह धालीवाल लेगा इस तरह की कार्यवाई दुबारा न हो पुलिस प्रशासन को कार्यवाई करनी चाहिए।