महाराणा प्रताप जयंती* का भव्य आयोजन किया गया।

Spread the love

1   चंडीगढ़ (SPOT LIGHT 24)1जून 2025 को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, चंडीगढ़ (भारत) द्वारा महाराणा प्रताप जयंती* का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व *डॉ. जे.बी.एस. राणा (अध्यक्ष) एवं श्री आर.के. राणा (महासचिव)* ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ *दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जो श्री अरुण सूद, श्रीमती सरवजीत कौर, एवं श्री बीरेन्द्र रावत* द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाराणा प्रताप सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में एक *विशेष स्मारिका (Souvenir) का विमोचन* भी किया गया, जिसमें महाराणा प्रताप के अद्भुत साहस, देशभक्ति एवं उनके गौरवशाली इतिहास को चित्रों व लेखों के माध्यम से संजोया गया है।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए *गिद्धा, भांगड़ा, संगीत, एवं नृत्य की प्रस्तुति* ने सभी उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। *चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी की विशेष प्रस्तुति* इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण आकर्षण रही।यह आयोजन *कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 40ए, चंडीगढ़* में सम्पन्न हुआ, जिसमें समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए विशिष्ट अतिथियों ने भाग लेकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।