SPOT LIGHT 24
बदायूं
रिपोर्ट -उदयवीर सिंह

बदायूँ में आज दीक्षातं समारोह में राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने आज मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
आपको बता दे इसमे ,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिसौली बदायूँ में हर्षित भारद्वाज ने इलेट्रिशन ब्रांच में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
हर्षित भारद्वाज को दातागंज क्षेत्र से विधायक राजीव कुमार सिंह (बब्बू भइया ) ने मेधावी छात्र का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।