आईआईजेएस ज्वैलर्स क्रिकेट लीग 2025 को ग्रैंड फाईनल आज पीसीए, मोहाली में

Spread the love

चंडीगढ़, (SPOT LIGHT 24) चंडीगढ़ सर्राफा ऐसोसियेशन द्वारा उत्तरी भारत के ज्वैलर्स के बीच खेल भावना और आपसी सद्भाव को प्रोत्साहित करने की दिशा में आयोजित किये गये आईआईजेएस ज्वैलर्स क्रिकेट लीग (जेसीएल) 2025 का फाईनल आज रविवार को मोहाली स्थित पीसीए स्टेडियम में आयोजित होगा। ग्रेंड फाईनल में अमृतसर वारियर्स और जालंधर सुपर किंग्स का आमना सामना होगा। 11 अप्रैल से शुरु हुई इस लीग में कुल दस टीमें – अमृतसर वारियर्स, चंडीगढ़ सूरज किंग्स, गोल्डन हाक्स बठिंडा, जालंधर सुपर किंग्स, कोटकपुरा ब्लास्टर्स फरीदकोट, लुधियाना बब्बर्स, मनीमाजरा राईजिंग स्टार्स, मोहाली जेम्स इलेवन, पंचकुला गोल्ड इलेवन और युवा सर्राफा देहरादून भाग ले रहे थे।  लीग का टाईटल पार्टनर आईआईजेएस यानि इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो है, जो कि जेम एंड ज्वैलर्स एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल का प्रमुख आयोजन है। गत चार दशकों से यह यह इस कार्यक्षेत्र को संचालित कर रहा है और ज्वैलर्स बिरादरी और सेक्टर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। लीग को अम्ब एक्सप्रेस लाजिस्टिक, लाईमलाईट डायमंड, मुम्बई, लक्ष्मी ज्वैलर्स, चंडीगढ़, प्रभा ज्वैलर्स, मुम्बई, प्रेम कुमार एंड संस, मुनीश चैहान, अमृतसर, तनुश कराट एंड कैरेट, चंडीगढ़ आदि का समर्थन प्राप्त है जिसने गत एक माह से चले आ रहे आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। चंडीगढ़ सर्राफा ऐसोसियेशन के अध्यक्ष वरुण चौहान ने कहा कि यह टूर्नामेंट ट्राईसिटी से आगे बढ़कर उत्तर भारत के ज्वैलर्स को क्रिकेट, आपसी भाईचारे और बिजनैस बांड के उत्सव में एकजुट करता है। उन्होंनें पीसीए स्टेडियम में होने वाले ग्रेंड फाईनल में सभी टीमों को चीयर करने के लिये आमंत्रित किया और साथ ही अगले सीजन को ओर भी बेहतर बनाने का वादा किया।  जीजेईपीसी के चेयरमेन कीरित भंसाली ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से क्षेत्रीय जुड़ाव, बिजनैस नेटवर्किंग और एक्सपोर्ट अवसरों को बढ़ावा देने के उसके उद्देश्य को दर्शाता है जो ज्यूलरी समुदाय को मजबूत करता है और एक साझा उद्योग दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है।