SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर
कानपुर नगर, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनरर्स एसो0 कानपुर नगर की एक सभा श्रमायुक्त कार्यालय में अध्यक्ष सुरेश शुक्ला की अध्यक्षता में हुई, जिसमें एसो0 के मंत्री बीएल गुलाबिया ने बताय कि सरकार द्वारा पेंशनरो को कैशलेस इलाज की वयवस्था अभी तक लागू नही की गयी, न ही बजट दिया तथा नर्सिंग होमों को चिन्हित नही किया गया, बल्कि पूर्व की तरह चल रही व्यवस्था को समाप्त कर सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने के आदेश जारी कर दिये है।
कहा सरकारी अस्पतालों में दशा अत्यन्त जर्जर है। आये दिन एक्सरे मशीन से लेकर ईएमआई की मशीन खराब रहती है, दवाओं का आभाव बना रहा है। गुलाबिया ने बताया मंहगाई भत्ते की किसत का दो प्रतिशत भत्ता के आदेश अभी तक जारी नही किये गये, सरकार 2 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का भुगतान कर आर्थिक शोषण कर रही है। ऐसे में पेंशनर्स आन्दोलन के लिए मानसिक रूप से तैयार हे। प्रान्तीय अध्यक्ष अमर नाथ यादव के आवान पर आगामी 26 नवम्बर को लखनऊ के गांधी प्रतिमा स्थल पर आयेाजित विशाल धरने में कानपुर नगर के पेंशनर्स भारी संख्या में पहुंच कर सरकार के विरूद्ध आवाज उठायेंगे। सभा में मण्डल अध्यक्ष उमेश सिंह ने सरकार से पेंशनरो की मंहगाई भत्ते की किस्त क आदेश तत्काल जारी करने की मांग उठायी साथ ही कहा सरकार ने पेंश्ज्ञनरों को चिकित्सा व्यवस्था को पूर्व की भाति जारी नही किया तो सभी सेवानिवृतत नेंशनर आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार के विरूद्ध बिगुल बजाकर उखाड फेंकने का कार्य करेंगे। सभा में सुरेश शुक्ला, उमेश सिंह बेनी सिंह सचान, बीएल गुलाबिया, हीरालाल शर्मा, रामेन्द्र कुमार शर्मा, उमा शंकर कटियार, स्नेहलता लाल, प्रेम कुमारी आदि मौजूद रही।