मोहाली, SPOT LIGHT 24
विश्व प्रसिद्ध कंपनी मॉर्गन स्टेनली अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में अग्रणी है। कंपनी ने भारत में 6 अस्पताल शुरू किए हैं, जिनमें मैसूर, ग्वालियर, नोएडा, वाराणसी, हिसार और (खरड़) मोहाली शहर शामिल हैं। क्लियरमेडी हेल्थकेयर ने क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 360 डिग्री ऑर्थोपेडिक संयुक्त क्लिनिक शुरू किया है।मोहाली प्रेस क्लब में आज पत्रकार वार्ता के दौरान अस्पताल के डायरेक्टर ऑर्थोपैडिक एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, पूर्व पीजीआई सर्जन एवं 60 हजार सर्जरी कर चुके डा. विकास मेहरा ने बताया कि क्लियरमेडी हेल्थकेयर अस्पताल ने घुटने की सर्जरी के लिए एफ.टी. पीबीए प्रौद्योगिकी शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस तकनीक के परिणाम इतने अच्छे हैं कि मरीज बिना किसी बड़ी सर्जरी और दर्द के सिर्फ एक दिन बाद ही चलने में सक्षम हो जाता है। उन्होंने कहा कि आजकल मरीजों के साथ सीधे तौर पर धोखा किया जा रहा है और रोबोटिक घुटने की सर्जरी तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए देशभर में लोगों को अंधाधुंध तरीके से लूटा जा रहा है। इस तकनीक से मरीजों को कोई लाभ नहीं होता। उन्होंने आगे कहा कि विदेशों में हड्डी रोग विशेषज्ञ पिछले 10 वर्षों से इस तकनीक से परहेज कर रहे हैं, लेकिन भारत में इस तकनीक के जरिए आम लोगों का शोषण किया जा रहा है।इससे पहले क्लियरमेडी हेल्थकेयर अस्पताल के क्लस्टर हेड एवं निदेशक विवान सिंह गिल ने बताया कि क्लियरमेडी हेल्थकेयर ने 360 डिग्री ऑर्थोपैडिक ज्वाइंट क्लीनिक शुरू किया है, जिसके दौरान मरीज 31 मई 2025 तक ऑर्थोपैडिक एवं अन्य निशुल्क मेडिकल जांच शिविरों का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान मरीजों को घुटने की सर्जरी एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट जैसी सुविधाएं देने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें उपलब्ध हैं, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मशीनरी, ऑर्थोपैडिक विशेषज्ञ डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट एवं स्पोर्ट्स इंजरी जैसी सेवाएं अन्य अस्पतालों की तुलना में काफी सस्ती एवं बेहतर कीमत पर प्रदान की जा रही हैं। यह अस्पताल खरड़-कुराली हाईवे और रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के ठीक सामने स्थित है।इस अवसर पर डॉ. नवरोज कपिल, विशेषज्ञ हड्डी रोग एवं जोड़ प्रतिस्थापन डॉ. अंकुश रंधावा, विभागाध्यक्ष फिजियोथेरेपी आदि उपस्थित थे।