सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाले आतंकवादी चौडा की जमानत रद्द करवाने को लेकर डीजीपी को भेजी शिकायत: वीरेश शांडिल्य

Spread the love

चंडीगढ़ (SPOT LIGHT 24)। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पंजाब के मुख्यमंत्री सहित डीजीपी पंजाब को पत्र लिखकर बब्बर खालसा के आतंकवादी व बुडैल जेल ब्रेक के मास्टर माइंड नारायण सिंह चौडा की जमानत रद्द करवाने को लेकर उच्च अदालतों का दरवाजा खटखटाना चाहिए क्योंकि चौडा जैसे आतंकवादी पंजाब व देश की अमन व शांति के लिए बड़ा खतरा हैं बल्कि हिन्दु सिख भाई चारे को भी कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस नारायण सिंह चौडा ने पवित्र दरबार साहिब में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बेटे पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल की हत्या करनी चाही और पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश रची लेकिन आज तक पंजाब सरकार या पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा के आतंकवादी नारायण सिंह चौडा की जमानत रद्द करवाने को लेकर हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाया। इन आतंकवादियों का खुले आम घूमना पंजाब ही नहीं देश की अमन व शांति के लिए खतरा है।एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पंजाब के मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत की प्रति देश के गृह मंत्री अमित शाह सहित पंजाब के डीजीपी, अमृतसर पुलिस के सीपी को भी भेजी कि नारायण सिंह चौडा की जमानत रद्द करवाई जाए क्योंकि आतंकवादी चौडा ने पंजाब की अमन और शांति को आग लगाने की कोशिश की और दरबार साहिब परिसर में पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल पर गोली चलाकर उनकी हत्या करनी चाही जो अकाल तख्त का भी अपमान है और ऐसे में अकाल तख्त के जत्थेदार को आतंकवादी नारायण सिंह चौडा को कौम से भी बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो सोशल मीडिया पर जमानत मिलने के बाद आतंकवादी नारायण सिंह चौडा का एक इंटरव्यू चल रहा है जिसमें व सुखबीर बादल पर गोली चलाने व 2004 में बुडैल जेल ब्रेक की कहानी सुनाकर पंजाब के हिन्दु सिख भाई चारे में आग लगाना चाहता है और के लोगों को इंटरव्यू के माध्यम से दहशत पाने की साजिश रची। शांडिल्य ने भेजी शिकायत में नारायण सिंह चौडा का इंटरव्यू सोशल मीडिया से तुरंत डिलीट करने की मांग की।