सूद सभा चंडीगढ़ ने मनाया ७५वां गणतंत्रता दिवस -सूद भवन चंडीगढ़ तथा पंचकुला में फहराया गया तिरंगा

Spread the love


चंडीगढ़ 26 जनवरी (SPOT LIGHT 24)
सूद सभा चंडीगढ़ ने गणतंत्रता दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2024 को सूद भवन सेक्टर 44-ए चंडीगढ़ तथा सूद भवन सेक्टर 10 पंचकुला में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। सूद भवन सेक्टर 44 ए चंडीगढ़ में श्री कपिल गोयल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सूद सभा चंडीगढ़ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सूद भवन सेक्टर 10 पंचकूला में श्री राजेश सूद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । सूद सभा के प्रधान अश्वनी सूद और महासचिव सुधीर सूद ने सभा के पेटरन्स तथा अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इस गणतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे को सलामी दी तथा मिठाइयां बांटी। सूद सभा के प्रेस सेक्ट्री श्री सचिन सूद तथा ज्वाइंट प्रेस सेक्ट्री श्री मुकेश सूद जी ने बताया की सब ने मिलकर उन शहीदों को याद किया जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलवाई तथा आज के दिन यानी 26 जनवरी 1950 को श्री भीमराव अंबेडकर जी का दिया हुआ संविधान लागू हुआ था। सूद सभा के सदस्य और सेक्टर 44-ए चंडीगढ़, RWA के प्रतिनिधि तथा सेक्टर 10 पंचकुला के निवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।