SPOT LIGHT 24 :श्री राम जी को समर्पित राम रघुनाथा जल्द है यूट्यूब कर रिलीज़ हो होगा
भजन सम्राट गायक रणबीर सिंह कुराली वाले जल्द है अपनी मधुर आवाज़ में अयोध्या मै श्री राम मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर श्री राम को समर्पित भजन को भक्तों के लिए लेके अ रहे हे श्री राम के प्रति श्रद्धा भाव अपने इस भजन के जरिये भगवान राम जी के चरणों में एक हाज़री हे मैं अपने आप को बड़ा खुशनसीब समझता हूँ की मुझ पर ये राम भजन गाने के लिए कृपा हुई !इस भजन को बहुत है दिल से लिखा लिरिक्स राइटर ज्ञान चाँद द्वारा लिखा गया हैं और इसका म्यूजिक मनी वालिया जी ने किया इस भजन के प्रोडूसर नीरज शर्मा जी इटली से उनका सबसे बड़ा योगदान हैं साथ ही सरोज वर्मा / नेहा फाउंडर स्पॉट लाइट कास्टिंग मैनेजमेंट का भी काफ़ी स्पोर्ट मिला इस भजन को को तैयार करने में प्रोडूसर नीरज शर्मा जी इटली वाले व हैप्पी सेठ, संजीव सिंगला, सुनील जी,इन सबकी स्पोर्ट व पूरी टीम का धन्यवाद करता हूँ उम्मीद हैं सब राम भक्तों को ये भजन जरूर पसंद आयेगा