SPOT LIGHT 24
बदायूं :
7 अक्टूबर
आज छोटे सरकार की दरगाह पर पूर्व मंत्री आबिद रजा के नेतृव में हजारों मुसलमानों व उलमाओं ने एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की व जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के नाम सिटी मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा।
इसके बाद मदरसा दारुल उलूम शाह विलायत के प्रबंधक कारी अब्दुल रसूल साहब द्वारा पूर्व मंत्री आबिद रजा को पानी मिलाकर भूख हड़ताल को समाप्त करवाया गया।
तथा उत्तेजित नौजवानों ने सांसद सांसद धर्मेंद्र यादव व रामेश्वर यादव का पुतला भी फूंका और सांसद विरोधी नारे भी लगाए ।
आपको ज्ञात होगा कि विगत कुछ दिनों पूर्व रामेश्वर यादव द्वारा मुस्लिम धर्म पैगंबर जनाबे मुहम्मद रसूलल्लाह सल्लल्लाहो ताला अलैहि वसल्लम एवं छोटे सरकार बड़े सरकार के विरूद्ध अशोभनीय एवं असहनीय अभद्र टिप्पणी की थी जिसका पूरे मुस्लिम समाज ने विरोध किया था और उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी इसी संदर्भ में पूर्व मंत्री आबिद रजा की अध्यक्षता में जिले के तमाम मुआजिज़ मुसलमानो द्वारा 3-11- 2018 को आरफीन मैरिज लान में एक बैठक कर 3 दिन में प्रत्येक दशा में रामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर N.S.A लगाने का अल्टीमेटम दिया से निकाल दिया गया था ऐसा न होने पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा भूख हड़ताल करने को कहा गया था । उसी संदर्भ में आज पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने छोटी ज्यारत पर भूख हड़ताल की। किंतु अभी तक रामेश्वर यादव गुस्ताखे रसूल की गिरफ्तारी नहीं हुई हुई है ।उसे साजिश के तहत बचाया जा रहा है जो कि न क़ाबिले बर्दाश्त है।
पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा मैं बताना चाहता हूं कि बात यहीं खत्म नहीं होगी अब मुसलमानों गुस्सा लगातार बढ़ रहा है अब तक मेरे आग्रह पर मुसलमानों ने काफी संयम बरता है । किन्तु मुस्लिम समाज अब धैर्य खो सकता है । लोग सड़कों पर उतर आयेंगे। और ला एन्ड आर्डर की समस्या उत्पन्न हो सकती है जो कि मैं किसी कीमत पर होने देने नही चाहता।
अतः कृपया गुस्ताखे रसूल रामेश्वर यादव को तत्काल गिरफ्तार कर उस पर रासुका लगाई जाए ।
मदरसा दारुल उलूम शाह विलायत के प्रबंधक मौलाना अब्दुल रसूल कादरी मौलाना मंजर अनीस कारी शानी रजा हाफिज अहमद रजा मोहम्मद अकरम रजा मौलाना असलम रजा नूरी मौलाना शमीम हुसैन कादरी मुन्ने पहलवान जमीर आलम शकीर मोहम्मद अकरम कमरुद्दीन दूल्हे अनीस सिद्दीकी अली अली हसन सलमानी मोहसिन खान जमील चौधरी पेशल चौधरी आजम सिद्दीकी एजाज चौधरी यासीन अली सलमान अकरम राजू नजमुल हसन पप्पू गांधी असलम मोहम्मद तारिक छोटू फैजान खान बाय दल्वी यूनुस अल्वी अली मोहम्मद साकिब अखिल मोहम्मद तारिक जलालुद्दीन जावेद खान परदेस रईस और छोटू शकील अहमद याकूब युनूस आदिल अंसारी अंतर्दशा अप्पू अंसारी अप्पू फारूकी सभासद शाकिर भाई असगर हुसैन फिरोज अंसारी रहा चौधरी डॉक्टर अंसारी अंसारी उत्तम प्रधान प्रधान मुख्य प्रधान सगन प्रधान , डॉ फारूखी , अफसर अली कौसर अली साजिद खां नदीम वीरन आदि मौजूद रहे