SPOT LIGHT 24
बदायूँ :
04 नवम्बर।
सरकारी उचित दर की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों का हक पूरा मिलना चाहिए। डीएम ने ब्लाक कादरचौक के ग्राम ईस्माइलपुर, असरासी एवं सिसैइया नगला में कोटे की दुकानों पर वितरण किए जा रहे राशन का अचानक जायजा लिया। सिसैइया नगला गांव में घटेतौली पाए जाने पर कोटा निलम्वित करने के निर्देश दिए हैं।

रविवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जारी की गई विशेष वितरण तिथियाँ 04 एवं 05 के क्रम में विकास खण्ड कादरचौक अन्तर्गत ग्राम ईस्माइलपुर में उचित दर विक्रेता निर्मला देवी वितरण अधिकारी रोजगार सेवक मोहम्मद सलीम, असरासी में ज्ञान सिंह वितरण अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी नवीन महेश्वरी की दुकान का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने अपने सामने कमला देवी के खाद्यान्न का वजन कराया तो सही पाया गया। उन्होंने इसी ब्लाक के सिसौइया नगला में उचित दर विक्रेता शीला देवी की दुकान से खाद्यान ले जा रहे लाभार्थी मुनीश, सुमन एवं सतीश चंद्र का खाद्यान को पुनः अपने सामने तुलवाकर देखा तो मुनीश एवं सुमन को 50 किलो खाद्यान के स्थान पर मात्र 40 किलो तथा सतीशचंद्र को 35 किलो के स्थान पर 20 किलो खाद्यान ही दिया गया था। डीएम ने घटतौली एवं अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर वितरण अधिकारी ओमप्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलम्वित करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने उप जिलाधिकारी सदर पारसनाथ को मामले की जांच कर कोटा निलम्वित करने के निर्देश दिए है।

सिसैइया गांव में सफाई कर्मचारी मोहन प्रवेश द्वारा सफाई का कार्य करते पाए जाने पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने गांव के लोगों को बताया कि किसी भी व्यक्ति को कम खाद्यान्न मिलने पर तत्काल कंट्रोल रूम को फोन कर आवगत कराएं उस कोटेदार के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने गांव के लोगों को बताया कि सभी लोग खुले में शौच करने न जाए अपने शौचालयों का ही प्रयोग करें जिन व्यक्तियों द्वारा सरकारी पैसा पाए जाने पर अभी तक शौचालय नहीं बनाया गया है ऐसे लोग चार से पांच दिनों में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं करते हैं तो उन व्यक्तियों से सरकारी धनराशि की वसूली की जाएगी। डीएम ने गांव के लोगों को बताया कि विद्युत विभाग द्वारा अभी बिजली के कनेक्शन निःशुल्क दिए जा रहे है सभी लोग अपने-अपने कनेक्शन करा लें अन्यथा 31 दिसम्बर के बाद 2100 रुपए देने पड़ेंगे। प्रत्येक रविवार को गांव में श्रमदान अभियान चलाकर गांव को साफ सुथरा एवं सुंदर बनाए रखें जिससे बीमारियां उत्पन्न न हो सके।
