वॉयस अगेंस्ट क्राइम नामक संस्था ने निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया

Spread the love

चैरिटी संस्था वॉयस अगेंस्ट क्राइम ने नए साल के मौके पर सनी एन्क्लेव स्थित अपने मुख्यालय में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया।लायंस क्लब मोहाली सुप्रीम के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया।राजकुमार अरोड़ा व वाइस प्रिंसिपल मैडम सना मेहंदी ने इस बारे में जानकारी देते हुए शिविर ने कहा कि वे पिछले 15 सालों से समाज सेवा का काम कर रहे हैं लेकिन इस साल उन्होंने साल का पहला दिन इसलिए चुना क्योंकि सामाजिक कार्यों के लिए अगर पहले दिन ही अच्छे काम किया जाये तो पूरा साल.
इसी सेवा को अच्छे तरीके से करते रहेंगे, इसलिए उन्होंने साल का पहला दिन चुना, फ्री मेडिकल चेकअप इंडस अस्पताल मोहाली फेज 1 की टीम ने शिविर में भाग लिया दवा सेवा के लिए प्रसिद्ध दवा निर्माता कंपनी बायोविस्टा लाइवसाइंस ने अपना योगदान दिया मैडम जगजीत कौर ने कहा कि हम सभी को सामाजिक कार्य करना चाहिए जैसे आज संस्था वाइस अगेंस्ट क्राइम कर रही है, मुझे यहां आकर गर्व हो रहा है, यह हम सभी का कर्तव्य है हमें कि हम सभी को ऐसे सामाजिक कार्यों में शामिल होना चाहिए इस अवसर पर मुख्य अतिथि मैडम जगजीत, लायंस क्लब के गवर्नर ललित बहल व लायंस क्लब के अन्य सदस्य और इंडस हॉस्पिटल की टीम को विशेष रूप से बायोविस्टा लाइवसाइंस की ओर से रामगोपाल जी को निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराने के लिए सम्मानित किया गया तथा चेकअप करने वाले सभी सज्जनों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर समस्त कमेटी सदस्य सचिव राम गोपाल जी संयुक्त सचिव मैडम मोनिका प्रेस सचिव अमनदीप सिंह संगठित सचिव मायाराम जी विकास बलोरिया संयुक्त सचिव अवतार सिंह कैशियर मार्केटिंग मैडम सोनिया शर्मा उपस्थित रहीं.