
मोहाली 3 सितम्बर : गणपति बिसर्जन पर भक्तों ने गणमती बप्पा मौर्य का जाप किया और अगले वर्ष तू जल्दी आना के जयकारों से गणपति बप्पा को विदा किया। इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित भक्तों और कमेटी सदस्यों में बहुत उत्साह देखा गया। इस दौरान शोभा यात्रा के स्वागत के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार लगाए गए और शोभा यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न बाजार समितियों व श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों पर लंगर भी लगाए। शोभा यात्रा में देश के विभिन्न हिस्सों से आमंत्रित बैंड बाजे के ग्रुपों के लगभग एक हजार कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
गणेश महोत्सव समिति के मुख्यसेवादार रोमेश दत्त शर्मा ने कहा कि शोभा यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने फेस- 9 के पंडाल से पीटीएल चौक तक और पीटीएल चौक से श्री गणेश महोत्सव के सभी सदस्यों ने अपने हाथों से मूर्ति के साथ रथ खींचा। भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जन के लिए रोपड़ ले जाया गया जहां पूरी विधि विधान के साथ गणपति बप्पा मौर्या की मूर्ति विर्सजित की गई। गौरतलब है कि शोभा यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे और ट्रैफिक पुलिस मुस्तैदी से यातायात को नियंत्रित कर रही थी।

5 दिवसीय गणेश महोत्सव के अंतिम दिन गणपति बप्पा मौर्य के जयघोष से गूंज उठी शोभा यात्रा
मूर्ति रथ को हाथ से खींच श्रद्वालुओं ने लगाए गणपति बप्पा मौर्य के जयघोष
मोहाली 3 सितंबर । फेज 9 बाजार में 30 अगस्त से स्थापित विशाल पंडाल में गणेश महोत्सव समिति द्वारा मनाया जा रहा 7वां 5 दिवसीय गणेश महोत्सव रविवार को औपचारिक रूप से संपन्न हो गया है। इस अवसर पर गणेश जी की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाने के लिए एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जो फेस- 9 से शुरू हो कर पीटीएल चौक पर पहुंचा और वहां से गणेश जी की मूर्ति को ट्रक से रोपड़ नहर ले जाया गया, जहां भगवान गणेश की मूर्ति को धार्मिक प्रक्रिया के अनुसार विसर्जित किया गया।




फोटो कैप्शन:श्री गणेश मूर्ति विर्सजन मौके मोहाली में निकाली गई शोभा यात्रा में हिस्सा लेते श्रद्वालु, बैंड बाजे और कमेटी पदाधिकारियों के अलावा अन्य तस्वीरें।
।