इंडियन आर्मी को समर्पित “देश मेरे “भक्ति गाना 15 अगस्त को रिलीज होगा

Spread the love

इंडियन आर्मी को समर्पित “देश मेरे “भक्ति गाना 15 अगस्त को रिलीज होगा गाने के बोल है..देश मेरे मेरी जान है तू देश गाने को सचिन ऋषि द्वारा डायरेक्ट व प्रोडूस किया गया उनका कहना है ये इंडियन आर्मी फौजी की रियल स्टोरी है मेरे दिल मे देश भक्ति का जज्बा है और इंडियन आर्मी को ये गाना डेडिकेट है इस वीडियो बनाने मे कई दिक्कते आयी क्यूंकि बड़ा स्टार बड़े पैसे की डिमांड करते है और मे ये गाना किसी भी हाल मे स्वंत्रता दिवस पर आर्मी जवानों को डेडिकेट करने अपने इंडियन होने का फर्ज़ निभाना चाहता था पर इस नेक कार्य मे स्टार की पैसे की डिमांड काम नहीं हुए तो मैंने इस गाने डायरेक्शन के साथ साथ खुद एक्टिंग भी की तो फाइनली ये गाना पूरा हुआ मेरी कोशिश और मेरे साथ जुडी टीम आर्टिस्ट के सहयोग से 15 अगस्त को टी सीरीज द्वारा रिलीज किया गया इस गाने कोई गायक सुखज़िन्दर अल्फाज़ द्वारा लिखा गया व अपनी सुरेली आवाज़ दी आर्टिस्ट राजीव ऋषि ने बखूबी अपना आर्मी का किरदार निभाया साथ है मे भी इस गाने मे आर्मी की भूमिका मे नज़र आऊंगा