एथलीट गल्र्स ने दी खेलजगत के प्रेरणास्रोत फ्लाइंग सिख पद्मश्री मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि।

Spread the love

 

फ्लाइंग सिख सरदार मिल्खा सिंह की फोटो को अपने हाथों में लेकर एवं 2 मिनट का मौन व्रत रख श्रद्धासुमन अर्पित किए।

अखिलेश बंसल, बरनाला।
खेल जगत के बेताज बादशाह फ्लाइंग सिख पद्मश्री मिल्खा सिंह आज हमारे बीच नहीं रहे, जिनके जाने का नुकसान एवं दुख दुनिया के हर कोने में बैठे हर खिलाड़ी व हर वर्ग को हुआ है। मिल्खा सिंह की कमी जिंदगी में कभी पूरी नहीं होने वाली कमी है। इन शब्दों के साथ बरनाला की एथलीट गल्र्स खिलाडिय़ों एवं खेल प्रशिक्षकों ने गहरे दुख का प्रगटावा किया है। सभी एथलीट महिला खिलाडिय़ों ने अपने हाथों में अपने रोल मॉडल की फोटो पकड़, 2 मिनट का मौन व्रत रख कर, उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पण करते हुए अंतिम श्रद्धांजलि देते उन्हें शत-शत नमन किया।

इस लिए थे प्रेरणा स्रोत एवं मोटीवेटर :- 

एथलीट खिलाडिय़ों जसप्रीत कौर, जसविंदर कौर तथा स्पोर्टस कोच अर्चना शर्मा ने बताया कि फ्लाइंग सिख पद्मश्री मिल्खा सिंह विश्व के हर खिलाड़ी के लिए प्रेरणा स्रोत एवं मोटीवेटर थे। उनके परिवार ने विभाजन के बाद पाकिस्तान की बजाय भारत में रहना पसंद किया और 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद भारत को पदकों से मालामाल किया। भारत ने उन्हें पद्मश्री अवार्ड से नवाजा। इस फ्लाइंग सिख के जीवन पर भाग मिल्खा भाग के नाम से हिन्दी फिल्म तैयार हुई। जिसे विश्व ने पसंद किया। जब भी वह मैदान में खेलते थे तो दुनिया उन्हें फ्लाईंग सिख की संज्ञा देते और खिलाड़ी उन्हीं की तरह जिंदगी में कामयाब होने की दिल में तमन्ना पैदा करते।

यह ली शपथ:
महिला खिलाडिय़ों एवं खेल प्रशिक्षकों ने सरदार मिल्खा सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि देते शपथ ली कि जिस कोरोना महामारी के कहर ने हमारे देश की आन-बान-शान बनाने वाले हमारे मार्गदर्शकों को हमसे छीन लिया है, उस कोरोना महामारी का फ्रंट लाइन पर आकर मुकाबला करने और उसे खत्म करने के लिए खिलाडिय़ों की महिला ब्रिगेड तैयार रहेगी।