झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना कई जगह हुआ नुक्सान

Spread the love

 


चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल में कई दिनों से भीषण गर्मी से शनिवार देर रात मौसम का मिजाज बदलते ही चली तेज ठंडी हवाओं और झमाझम बारिश से शहर वासियों को गर्मी से राहत मिली । इस दौरान आसमान में बिजली चमकने के साथ तेज ठंडी हवाओं और बारिश से मौसम सुहावना हो गया । वहीं बिजली भी गुल हो गई । बच्चों ने बारिश में नहा कर खूब मस्ती की । शहर में दिन का आगाज बदन को झुलसा देने वाली तेज धूप के साथ हुआ । जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया गर्मी के मारे लोग घरों में दुबके रहे । परंतु रात को हुई तेज बारिश के चलते लोगों ने राहत की सांस ली ।