बढ़े हुए पानी के दामों के ख़िलाफ़ सेक्टर 40 बस स्टाप के नज़दीक वार्ड नंबर 9 की ब्लाक कांग्रेस कमेटी की तरफ़ से दूसरे दिन भी शांतिपूर्वक ढंग से धरना प्रदर्शन किया गया।

Spread the love

चण्डीगढ़ – आज बढ़े हुए पानी के दामों के ख़िलाफ़ सेक्टर 40 बस स्टाप के नज़दीक वार्ड नंबर 9 की ब्लाक कांग्रेस कमेटी की तरफ़ से दूसरे दिन भी शांतिपूर्वक ढंग से धरना प्रदर्शन किया गया। यह धरना सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चला। धरने में सेक्टर 40 के लोगों ने अपना बहुत सहयोग दिया। कोरोना महामारी के चलते मास्क व उचित दूरी को ध्यान में रखते हुए थोड़ी-थोड़ी देर के लिये लिए आकर कई निवासियों ने धरने में बढ़े हुए पानी के दामों पर विरोध जताया। जिसमें मुख्यतः रूप से स्थानीय पार्षद गुरबक्श रावत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रधान राकेश बरोटिया, फोसवा के प्रधान वी एन शर्मा, हरबंस सिंह, बी एस रन्धावा, प्रदीप कुमार, देबेन्द्र बेनिपाल, एम आर भाटिया, हरप्रीत सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अनिल शर्मा, एस आर बाली, चरनजीत शर्मा, नरिनद्र कुमार, अर्जुन सिंह, मनदीप सिंह, जे एस राही, श्याम सुंदर शर्मा इत्यादि शामिल हुए।

सौजन्य से
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (वार्ड नम्बर 9) चण्डीगढ़