आठ पिस्टल समेत तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे बदायूं पुलिस को मिली बडी कामयाबी

Spread the love

SPOT LIGHT 24
बदायूं

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह

थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ अशोक कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जवाहरपुरी में स्थित इकलाश का रोजा में अवैध रुप से अवैध शस्त्रों की खरीद-बेच के सम्बन्ध में दबिश देकर 09 अभियुक्तों को अवैध 08 पिस्टल 32 बोर मय 38 कारतूस 32 बोर, जिन्दा व 7 मोबाइल तथा 11,300/- रु सहित गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि इन पिस्टलों को स्थानीय स्तर पर शिवम पुत्र विनोद गुप्ता निवासी गली नं0 5 शिवपुरम, थाना कोतवाली, जनपद बदायूँ उपलब्ध कराकर हम लोगों को देता है। जिन्हे हम 30% लाभ लेकर ग्राहक तलाश कर बेचते है। बाहर से पिस्टलों की खेप आने पर शिवम हमको सूचना देता है, तभी हम लोग पिस्टलें लेने आते है तथा स्थान व समय शिवम के द्वारा ही तय किया जाता है । गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया पुलिस ने बताया कि थाना सिविल लाइन बदायूँ बनाम भूरा उर्फ सरफराज पुत्र फुरकुन्द अली नि0 वार्ड नं0 21 ककराला, थाना अलापुर, बदायूँ,सलीम पुत्र फुन्दन नि0 वार्ड नं0 4 ककराला, थाना अलापुर, बदायूँ,अमित पुत्र दुर्गपाल नि0 मौ0 नागरान, थाना कोतवाली, बदायूँ, रिंकू जोशी पुत्र बिजेन्द्र पाल नि0 मौ0 अल्फा सराय थाना कोतवाली, गौस मोहम्मद उर्फ करीम पुत्र हाजी लईक नि0 मौ0 चौधरी सराय, थाना कोतवाली, मसरूर पुत्र एजाज नि0 मौ0 मई कस्बा व थाना चन्दौसी, सम्भल, फन्ना उर्फ इरफान पुत्र अब्दुल मजीद नि0 सैदपुर थाना वजीरगंज, बदायूँ, पंकज उर्फ पवन भारद्वाज पुत्र कैलाश नि0 मौ0 हुसैनी गली, थाना कोतवाली, बदायूँ, विनोद गुप्ता पुत्र श्रीकृष्ण गुप्ता नि0 गली नं0 5 शिवपुरम, थाना कोतवाली, बदायूँ। को पकड़ा गया है जबकि


शिवम पुत्र विनोद गुप्ता नि0 गली नं0 5 शिवपुरम, थाना कोतवाली, बदायूँ।
आरोपियों से 8 अदद पिस्टल 32 बोर देशी, 38 कारतूस जिन्दा 32 बोर,11,300/- रू0 नगद, सात मोबाईल बरामद हुए। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिरोही, उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार, उ0नि0 श्री राजेश कुमार,उ0नि0 श्री रूकमपाल सिंह, का0 824 विकास कुमार, का0 677 धर्मेन्द्र सिंह, का0 637 चन्द्रहास, का0 1125 मोहित कुमाऱ, का0 279 अरविन्द कुमार रहे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गयी ।