Chandigarh
Actor Director jaideep Bandhu ji ne apne mitr udit narayan ji or sanjay arora ji ko bhdai dete hue News Channel Spotlight24 ko btaya ki udit ji or sanjay ji apni nye album “ZINDGI KAR FESLA” you tube pe release kar rhe hai … album k bare mai do shabad. .. ज़िन्दगी कर फैसला
उदित नारायण और संजय अरोरा
ये उदित नारायण के आने वाले गीत के बोल हैं ! जो बल्लभगढ़ चावला कॉलोनी के रहने वाले संजय अरोरा ने लिखे हैं ! कुछ अंश यहाँ पेश कर रहे हैं ! आइए सबसे पहले बात करते हैं उदित जी से !
Q – उदित जी सबसे पहले ये बतायें, आपने हज़ारों गीत गाये हैं, आपको कैसा फील हुआ आपके पास जब ये गाना आया
Ans – देखिये मेरे बरसों पुराने मित्र हैं संजय अरोरा, एक दिन हम दोनों डिनर करके घर लौट रहे थे तो संजय ने मुझे इस गीत के बोल सुनाये और उदित जी आपको ये गाना गाना है, जैसे ही मैंने बोल सुनें सीधा मेरे दिल में उतर गये और मैंने तुरन्त गाने के लिए हाँ कर दिया !
Q – आपने लगभग सारे बड़े स्टार के लिए प्लेबैक सिंगिंग किया है और आप रोमांटिक सांग्स के जादूगर रहे हैं, एक अलग टाइप का गाना जब आप गा रहे थे तो आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या थी !
Ans – मेरे लिए वाकई एक अलग तरीके का अनुभव रहा, क्यूंकि इस तरहा की पोएट्री कम सुनने को मिलती है और बहुत लाजवाब तरीके से संजय ने इसको लिखा है और बहुत ही बेहतरीन तरीके से सत्या मानिक अफसर ने इसकी धुन बनाई है !
Q – पूरी दुनियां आज बहुत मुश्किल के दौर से इस वक़्त गुज़र रही है, आप क्या कहना चाहेंगे !
मैं इतना कहना चाहूंगा धैर्य रखें, ये इम्तिहान की घड़ी है, यही गीत गीत के बोल भी हैं
ज़िन्दगी कर फैसला
टूटता है हौसला
मैं कहाँ जाऊं बता
खो गया है है रास्ता
मंज़िलें खामोश हैं
है गमों का सिलसिला
तू मेरी परछाई है
तुझसे दिल है पूछता !
हमको इस चुनौती को स्वीकार करके आगे बढ़ना है सबको एक दूसरे का सहयोग करना है, तभी हम इस चुनौती से बाहर आ पाएंगे !
संजय जी आपसे कुछ सवाल
Q – ये मायानगरी मुंबई में कैसे आना हुआ आपका
Ans – मेरी कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है, बचपन का शौक कब प्रोफेशन में तप्दील हो गया पता ही नहीं चला, बस अचानक मुंबई आना हुआ, काफ़ी ज़द्दो ज़ेहद के बाद काम की शुरुआत हो गयी, इससे पहले भी मेरा एक एलबम
साईं को चाहा साईं को पूजा
रिलीज़ हो चुका है, जिसको लोंगों ने काफ़ी सराहा है
Q – संजय जी इस गीत के बारे में बतायें ऐसा लगता है जैसे आज के परिवेश को मद्देनज़र रखके लिखा गया है
Ans – ये गीत हमने जनवरी में रिकॉर्ड किया था, तब ऐसी कोई सिचुवेशन नहीं थी, जैसे ही गीत पूरी तरहा बनके तैयार हुआ, लॉक डाउन जैसी स्तिथि बनती चली गयी ! अब ये गीत सुनके मुझे भी लगता है जैसे आज के हालात को ध्यान में रखकर लिखा गया हो, मगर लिखते वक़्त ऐसी कोई बात नहीं थी,
दर्शकों से गुज़ारिश है, इस गीत को सुनें, अपने प्यार से नवाजें
8 जून 2020 को शाम 6 बजे ये गीत रिलीज़ leit motif records पर रिलीज़ हो रहा है
आप इसे यूट्यूब, ऐमज़ॉन म्यूजिक, सावन, जियो, पर भी सुन सकते हैं !