दो दिवसीय मिनी खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज पूर्व ब्लाक प्रमुख ओमेंद्र सिंह रहे प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह


अलापुर। ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय मिनी खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन नगर के कस्तूरबा बालिका स्कूल में शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता की शुरूआत पूर्व ब्लाक प्रमुख ओमेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।


नगर के कस्तूरबा स्कूल में ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय मिनी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में म्याऊं के पूर्व ब्लाक प्रमुख ओमेंद्र प्रताप सिंह रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएसए रामपाल राजपूत रहे। जिला संयोजक अधिकारी संजीव कुमार, बीईओ प्रवीन शुक्ला के निर्देशन में खेलों को आरंभ कराया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कराया गया। कार्यक्रम के दौराम मध्यान्ह भोजन की व्यबस्था की गई। पचास मीटर दौड़ में मानसी ने जीत हांसिल की, जिसे मुख्य अतिथि ओमेंद्र प्रताप द्वारा मेडल पहनाया गया। इस मौके पर राधे श्याम, उदयवीर सिंह, असलम खां, राजेश कुमार, ब्रजनेश, कमलेश आदि लोग मौजूद रहे। संचालन संयुक्त रूप से प्रभात सिंह और कामिनी राठौर द्वारा किया गया।