आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ ने भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बोलने का कड़ा विरोध जताया और भाजपा दफ्तर कमलम सेक्टर 33 के सामने बैठकर मांग करी कि भाजपा अपने सांसद के इस बयान पर माफी मांगे और चुनाव आयोग ऐसे व्यक्ति को ना सिर्फ दिल्ली में चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाए साथ ही साथ उनकी संसद की सदस्यता रद्द करें।
अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री भी हैं और यह अरविंद केजरीवाल का अपमान ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली की जनता का अपमान है जिसने अरविंद केजरीवाल को ऐतिहासिक जीत देकर अपना मुख्यमंत्री चुना और साथ ही साथ आम आदमी पार्टी के देश भर में रह रहे कार्यकर्ता का अपमान है।
अरविंद केजरीवाल वह व्यक्ति हैं जिन्होंने अपनी उच्च अधिकारी पद की नौकरी छोड़कर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बहुत बड़ा आंदोलन चलाया जो आज भी जारी है।
अरविंद केजरीवाल अपनी आराम की जिंदगी छोड़कर आम आदमी की जिंदगी को बेहतर करने के लिए राजनीति में आये और अपने पिछले 5 सालों में बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतरीन कार्य करके अपनी देशभक्ति का सबूत दिया है।
लेकिन दिल्ली में भाजपा को आम आदमी पार्टी का काम नहीं दिखाई दे रहा है। विपक्षी पार्टी होने के नाते उनका पूरा अधिकार है कि हमारे काम की कमियों को बताएं और इसके खिलाफ जनता मैं जाकर वोट मांगे। लेकिन आम आदमी पार्टी के कामों को झुठलाकर, स्कूलों की फर्जी वीडियो डालकर भाजपा दिल्ली में मजाक बनकर रह गई है।
और अब उनके सांसद, हार की बौखलाहट में अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बोलने लगे है। और एक समुदाए विशेष को गोली मारने तक की बात करने लगे हैं।
ऐसे बयानों की जितनी निंदा करो उतना कम है, और प्रवेश वर्मा का ये बयान देश के लोकतंत्र की हत्या करना के बराबर है, क्योंकि बीजेपी के नेता देश में ऐसा माहौल बनाने में लगे हुए हैं कि अगर कोई भी उनका विरोध करेगा तो उसको या तो देशद्रोही या आतंकवादी घोषित कर देंगे।