SPOT LIGHT 24
बदायूं
रिपोर्ट -इन्तजार हुसैन
कल कुछ समाचार पत्रों में मुसलमानों को गुमराह करने के लिए फर्जी फोटो खींचकर आबिद रजा के हमदर्द को उनसे जुदा करने की नाकाम कोशिश की जा रही है। जैसे ही आबिद रज़ा के समर्थकों को अखबारों के माध्यम से पता चला कि
हमारे फ़ोटो और हमारे नाम का आबिद रजा के खिलाफ इस्तेमाल किया गया है वैसे ही वह लोग आबिद रज़ा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में लिखित रूप से और वीडियो के माध्यम से यह संदेश दिया कि हम आबिद रज़ा के घोर समर्थक हैं और घोर चिंतक हैं जितने चुनाव आबिद रज़ा के लडे हैं हमने आबिद रज़ा के सारे चुनाब लड़ाए है ।

आबिद रज़ा हमारे नेता हैं हम लोग होटल पर बैठे थे हमारा फोटो खींचकर हमें यह नहीं बताया कि इसका यह क्या इस्तेमाल करने जा रहे हैं जिन लोगों ने हमारा फर्जी फोटो खींचकर हमारी छवि को खराब करने की कोशिश की है उनका चेहरा समाज के सामने आना चाहिए हम आबिद रज़ा के समर्थक हैं , और समर्थक रहेंगे। आबिद रज़ा मुसलमानों के नेता है उन्हें मुसलमान होने की सजा मिली है इस दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।