कानपुर नगर, शहर में अब पजांबी गानो के लिए शरद आशी की जोडी अपने जलवे बिखेरने के लिए तैयार

Spread the love

SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर

 

कानपुर नगर, शहर में अब पजांबी गानो के लिए शरद आशी की जोडी अपने जलवे बिखेरने के लिए तैयार है। पंजाब से आये शरद ने कानपुर की आशी के साथ मिलकर एक पंजाबी साॅंग का एलबम माही वे को कानपुर के लिए लाॅच किया है।इस दौरान शरद ने बताया कि वह चण्डीगढ पंजाब से है और अभी तक उनके कई एलबल रिलीज हो चुके है। वह एक्टर और डायरेक्टर भी है तथा कई गानो में उन्होने संगीत दिया है। कहा यू0पी0 में यह उनका पहला एलबम है। उनका उददेश्य है कि पजांबी मूल परम्पराओं को गीतों के माध्यम से श्रोताओं तक पहुंचाया जाये। हवीं कानपुर की आशी ने कहा कि वह माॅडल है और उन्होने पहला शो मिस यूपी किया। सोशल मीडिया के माध्यम से शरदसे उनकी पहचान हुई और अब दोनो मिलकर पंजाबी फैमली सांग पर एलबम लांच कर रहे है।