SPOT LIGHT 24
दातागंज (बदायूं)
रिपोर्ट -दीपक कुमार
हर गरीब को मिलेगा खाद्य सुरक्षा का लाभ : बब्बू भैया
सांसद और विधायक ने वितरित किए राशन कार्ड
.आज दिनांक 27अक्टूवर को दातागंज ब्लाक परिसर में राशन कार्डों का कैम्प लगाकर बितरण किया गया। केंद्र और प्रदेश सरकार का सपना है कि हर गरीब तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ पहुंचे l उक्त विचार दातागंज विकास खंड पर आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया ने व्यक्त किए l
विधायक श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऎसी पार्टी है जो गरीब ,मज़दूर और कमज़ोरों के हित का काम करती है l इस सरकार में सबको बराबर का हक़ दिया जा रहा है l चाहे राशन कार्ड हों या उज्जवला योजना के तहत दिए गए गैस कनेक्शन सभी को बिना भेदभाव से वितरित किए जा रहे हैं l आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी गरीबों के लिए अनगिनत योजनाएं चला रहे हैं जिसका सीधा लाभ लाभार्थी तक पहुँच रहा है l
2019 में एक बार फिर मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे l जनता उन्हें दोवारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए अभी से उत्साहित है l उपजिलाधिकारी दातागंज दिनेश कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया l दातागंज के पूर्ति निरीक्षक पंकज सिंह और संजय चौधरी ने बताया कि करीब दो सौ लाभार्थियों को अन्तोदय एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के कार्ड वितरित किए गए हैं शेष लोगों को वार्डवार राशन कार्ड वितरित कराए जाएंगे l इस मौके पर खंडविकास अधिकारी,एडीओ चरन सिंह,हरिओम सिंह ,दिनेश सिंह व जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र कश्यप आदि लोग मौजूद रहे