SPOT LIGHT 24
बदायूं
रिपोर्ट -उदयवीर सिंह
बदायूं।डिलीवरी के दौरान प्रसूता ने एक वच्ची को जन्म दिया उसके आधे घण्टे में इंजेक्शन लगाने के वाद हालत विगड़ी और उसकी मौत हो गयी बताते है कि थाना हजरतपुर के ग्राम शह गाई निवासी रिंकू पुत्र महावीर की पत्नी उषा ने आज हजरतपुर के सेंटर पर एक पुत्री को जन्म दिया जन्म देने के बाद मृतका के ससुर महावीर का कहना है कि स्टाफ नर्स मीरा ने इंजेक्शन लगाए उसके बाद उसकी हालत विगड़ने लगी इतने में वार्ड बॉय सोरन व् फार्मशिस्ट सतीश पाण्डेय ने बिगड़ी हालत को देख एम्बुलेंस 108 बुला ली और हम लोगो को विठाकर म्याऊ भेज दिया जिसमे उषा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया इधर मृतका के ससुर का कहना है कि मुझे तो यह लग रहा है कि गलत इंजेक्शन लगने के कारण उसकी हालत खराव हो गयी तुरन्त उसका पेट फूलने लगा था मैंने सतीश पाण्डेय को बताया भी तो उन्होंने कोई दवाई नही दी और म्याऊ को सीधे भेज दिया इधर सवाल यह भी है कि अगर यह स्टाफ नर्स व् फार्मशिस्ट थोड़ी लापरवाही नही देते तो हो सकता है कि उषा की जान बच सकती थी इधर म्याऊ पी एच् सी पर एम्बुलेंस में काफी देर तक लाश रखी रही डॉक्टर भुवनेश ने उठकर परिजनों से जानकारी भी नही ली आखिर कारण क्या रहा जिससे प्रसूता की मौत हो गयी खवर लिखे जाने तक