SPOT LIGHT 24
बदायूं
रिपोर्ट -प्रमोद गुप्ता
आज उसैत थाना क्षेत्र के गांव खजुरा नगला में भूरे (28 बर्ष) पुत्र रामनाथ यादव का शव बांध किनारे खेत में पडा मिला। मृतक की मौत गला दबने से हुई है। परिजनों का कहना है कि हत्या कर शव को फेंका गया है। परिजनों ने बताया कि बीती शाम गांव के ही व्यक्ति से मृतक का झगड़ा हुआ था। और रात में हत्या कर शव खेत में डाल दिया है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। सूचना पर सीओ उझानी भी मौके को देखने पहुंचे।