SPOT LIGHT 24
शामली
रिपोर्ट -जुगुनू शर्मा
शामली जनपद में अज्ञात महिला का अर्द्धजला शव मिलने से हड़कम्प मच गया है…महिला को जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी है…आरोपियो ने जंगल मे ले जाकर महिला को जिंदा जला दिया है…बिटौड़े में महिला के शव को डालकर आग के हवाले किया गया…जिससे महिला की तड़प तड़प कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है…आग की लपटें देख आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और महिला का धूं-धूं कर जलता शव देखा…जिसके बाद लोगो ने महिला के शव को बाहर निकाला , लेकिन तब तक महिला का शव आधे से ज्यादा जल चुका था…जिसके बाद सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंची , और महिला के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयाश किया…लेकिन कड़ी मसक्कत के बाद भी शव की शिनाख्त नही हो सकी…जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है…और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है…दरअसल घटना भवन थाना क्षेत्र के गाँव सोहंजनी उमरपुर की है…महिला का शव मिलने से क्षेत्र के हड़कम्प मच गया है…जहाँ पर महिला की हत्या कर शव जलाया गया है…महिला की पहचान नही हो।पायी है क्योंकि महिला आधा शरीर गंभीर रूप से झुलसा हुआ है…वहीं जब इस पूरे मामले में एसपी शामली से जानकारी की तो उनका साफतौर पर कहना है कि एक महिला की अर्द्धजली डेड बॉडी मिली है…महिला का शव कब्जे में कर शिनाख्त करायी जा रही है और हत्या के कारणों का भी पता किया जा रहा है…हालांकि अभी तक कुछ भी स्पष्ट नही है लेकिन जल्द ही पुलिस टीम घटना का पूर्ण अनावरण कर खुलासा कर देगी ।