बस खाई में उतरी बाल-बाल बचे यात्री गण….

Spread the love

SPOT LIGHT 24

खतौली ।

रिपोर्ट -जुगुनू शर्मा

मेरठ मुजफ्फरनगर डिपो की रोडवेज बस रात करीब 8:00 बजे मुजफ्फरनगर से यात्रियों को लेकर मेरठ जा रही थी । जीटी रोड पर गांव तिगई के पास किसी वाहन को बचाने के चक्कर में । चालक बस से नियंत्रण खो बैठा जिस कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में नीचे उतर गई । गनीमत यह रही कि बस खाई में नही पलटी नहीं अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के अंदर से सभी यात्रियों को बाहर निकाला। और दूसरी रोडवेज बस को बुलवाकर उसमें बैठाया ।सभी यात्री सकुशल दूसरी बस में बैठा कर गंतव्य की ओर रवाना हो गए ।
जुगनू शर्मा जिला प्रभारी मुजफ्फरनगर खतौली