SPOT LIGHT 24
हल्द्वानी
काग्रेस के नवनियुक्त जिला महामंत्री श्री हेमन्त साहू हल्द्वानी स्तिथ काग्रेस भवन स्वराज आश्रम में जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर नेता प्रतिपक्ष डॉ .इन्दिरा ह्रदेश जी थी। हेमन्त साहू को जिला महामन्त्री बनने जोरदार स्वागत किया गया नियुक्ति पत्र जिला अध्यक्ष द्वारा सौपा गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल व काग्रेस जनों ने श्री साहू के कार्यों की जमकर सराहना की।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुये जिलामहामंत्री हेमन्त साहू ने कहा पार्टी ने जिस विश्वास के मुझे जिम्मेदारी सौपी उस खरा उतारने का पूरा प्रयास करूंगा। साहू ने मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुये कहाँ उत्तराखण्ड की पाचो सीटों पर काग्रेस की विजय होगी। बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष सुमित ह्रदेश पूर्व ब्लाक प्रमुख भोला भट्ट पूर्व विधायक सरिता आर्या महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल दिगम्बर वर्मा सचिन राठौर समेत सैकड़ों लोगों ने खुशी जाहिर की है।