SPOT LIGHT 24
बदायूं
रिपोर्ट -एन के पाठक
उसैत थाना क्षेत्र के नगला शिम्भू निवासी राजू पुत्र लालजीत को 54 लीटर कच्ची शराब, एवं शराब बनाने के उपकरण समेत गिरफ्तार किया है।
वहीं उझानी क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर सूचनानुसार अजरऊ मोड से एक अभियुक्त तमंचा ब दो जिन्दा कारतूस सहित 4 रास बैल के साथ गिरफ्तार किया वहीं एक साथी अभियुक्त भागने में कामयाब रहा।