SPOT LIGHT 24
उन्नाव
रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,
उन्नाव। सदर तहसील उन्नाव क्षेत्र के ग्राम सभा संभर खेड़ा सहिजनी में अलबेली सरकार व कोलकाता कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के संयुक्त प्रयास से जरूरतमंदों को राहत सामग्री महिलाओं को साड़ी व बच्चों को पुस्तकें भेंट करी ज्ञात हो कि संभर खेड़ा ग्राम सभा को अलबेली सरकार संस्था ने गोद ले रखा है ।
इस शुभ अवसर पर कोलकाता से आए कोलकाता कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अशोक अवस्थी ने कहा कि आज भी गांव में अशिक्षा के कारण तमाम तरह की अव्यवस्थये हैं जिनको हमारा प्रयास रहता है किन लोगों को जागरूक करते हुए उनकी मदद करना और उन समस्याओं को खत्म करना इस मौके पर इसी संस्था के महासचिव योगेश अवस्थी जी ने कहा कि हम सभी लोग आप गांव वालों को भरोसा दिलाते हैं कि आगे भी इसी प्रकार मदद करते रहेंगे ।
अलबेली सरकार संस्था की अध्यक्ष सुधा अवस्थी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि गांव को गोद लेने का अर्थ ही है कि हम आपके सुख और दुख सभी में साथ रहे।
कार्यक्रम में अलबेली सरकार संस्था की प्रबंधक शोभा पांडे मीडिया प्रभारी सचिन त्रिवेदी राकेश तिवारी कैलाश नाथ अवस्थी, अजीत कुमार ,राकेश त्रिवेदी, सुमन तिवारी ,छाया शुक्ला, सुधा चतुर्वेदी, संस्था के संरक्षक एके दीक्षित ,नितेश मिश्रा, गुड्डू बाबा, मनोज कुमार, संतोष गुप्ता सहित लाभ पाने वाली ग्राम वासियों में गुड्डी देवी कलावती राम प्यारी सुमन जना का राम प्यारी सहित काफी संख्या में महिलाएं ,पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे ।