अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को  सेक्टर 26 में वाह वोमेनिया में 20 युवतियों ने दिखाई अपनी अपनी प्रतिभा ,

Spread the love

 

 

किसी ने नृत्य, गायन ,योग, कविता, पेंटिंग, मेक अप ,आदि छेत्रों में अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया , इस मौके पर परम्परा आर्ट्स द्वारा समझौता नामक नाटक भी मंचित हुआ ।

 

इस मौके पर समाज में अपने अपने प्रोफेशन में अभूतपूर्व योगदान के लिए रेणु अरोरा , डॉ शिल्खा , डॉ शीलवा ,शैली तनेजा को  सम्मानित किया गया ,समारोह की ज्यूरी मेंबर्स मिली गर्ग,चंद्रकला गौतम ,सुश्री आहूजा जी ने  सभी को सराहा , यह कार्यक्रम एन ए कल्चरल सोसाइटी की तरफ से अमित शतोविन्स के सहयोग से सम्पन्न हुआ, सभी का धन्यवाद करते हुए निखार ने औरतों की बराबरी व समान अधिकार के लिए सभी को आगे आने का आह्वान किया ।