SPOT LIGHT 24
.उन्नाव
रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,
उन्नाव । जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सिंह सेंगर ने आज नगर के सभी मृत व्यापारियों के परिजनों से मिलाकर उनके आश्रितों को ढांढस बंधाया और परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की । उन्होंने परजिनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में वह उनके साथ हैं ।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह सेगर आज दोपहर बाद लगभग चार बजे संडीला रोड स्थित मृतक रामजी गुप्ता के घर पहुंची ।जहा स्व0 राम जी गुप्ता की पत्नी सहित परिजनों का से मिल कर उन्हें सांत्वना दी । करीब आधा घंटा रुकने के बाद वह अस्पताल रोड स्थित सूरज गुप्ता के घर गई ।जहां मृतक सूरज गुप्ता पत्नी मधू व पुत्री रोशनी 6वर्ष को रोता बिलखता देख श्री मती सेंगर की भी ऑंखे नम हो गई ।
म्रतक के भाई नीरज गुप्ता को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार से सभी मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी वह मृतक अजय गुप्ता के घर पहुंची । जहां पत्नी नीलम,पुत्री मानशी व पुत्र रितिक सहित परिजनों सभी मिली । उसकेबाद वह मिथुन पटवा के घर भी पहुंची और उनकी आर्थिक स्थिति खराब देखकर बेहद अफसोस जतायाऔर कहा कि उनसे जो भी मदद हो सकेगी इन परिवारों के लिए अवश्य करेगी ।
अंत में वह हो मोहल्ला चौधराना स्थित लापता व्यापारी संजय चौधरी के घर भी पहुंची ।उन्होंने पारिवारिक सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह उन्नाव पहुंचकर लापता संजय को हर हाल में बरामद करने के लिए पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से वार्ता करेंगी।
श्रीमती संगीता सिंह सेंगर के साथ भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के छोटे भाई मनोज सिंह सेगर, पालिका अध्यक्ष इजहार खान गुड्डू, जिला सहकारी क्रय-विक्रय समिति अध्यक्ष रणंजय प्रताप सिंह मोनु, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र यादव ,भाजपा नेता विकास गुप्ता व राकेश गुप्ता मौजूद रहे।