SPOT LIGHT 24
उन्नाव
रिपोर्ट , ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,
उन्नाव । थाना बारा सगवर क्षेत्र के अंतर्गत बेलहरा में तेज रफ्तार में जा रही मैजिक बाइक सवार को टक्कर मारती हुई निकल गई जिसमे बाइक सवार की हालत नाजुक बताई जा रही है ।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेन्स की मदत से दोनों युवकों को बीघापुर अस्पताल भेज दिया है दोनों की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है ।
युवक रछोलिया का रहने वाला है माखन पांडेय दूसरे के नाम की पुष्टि नही हो पा रही है दोनों कही से घर वापस आ रहे थे मैजिक इतनी तीब्र गति में थी की बाइक के धज्जियां उड़ाती हुई निकल गई जब कि टक्कर इतनी तेज थी कि मोटर साइकिल सवार की स्थिति नाजुक है, ग्रामीणों ने मैजिक न U P 77 T 7841 बताया है ।