अलापुर थाना- मनीराम ने संभाला चार्ज राजीव की हुई विदाई

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह


अलापुर। जिले की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए किए स्थानान्तरण किए गए थे। इसके चकते राजीव कुमार शर्मा को अलापुर से बजीरगंज प्रभार दिया गया है। जबकि क्राइम ब्रांच के प्रभारी मनीराम को अलापुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मौके पर थाना कैंपस में नवागत प्रभारी निरीक्षक का स्वागत किया गया। साथ ही राजीव शर्मा को विदाई दी गई। इस मौके पर सीओ दातागंज एसपी सिंह समेत पुलिस स्टाफ बिदाई दी।