बदायूं – चुनाव आचार संहिता का बजा बिगुल, मतदान तीसरे चरण में

Spread the love
SPOT LIGHT 24
बदायूँ : 10 मार्च।
       लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने रविवार को अधिसूचना जारी कर दी है। जनपद में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान एवं 23 मई 2019 को मतगणना होगी। अधिसूचना जारी होते ही चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन हरकत में आ गया। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कचहरी एवं लालपुल चौराहे पर पूरे प्रशासनिक अमले के साथ पहुँचकर विभिन्न दलों की होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि को हटवाया। डीएम ने निर्देश दिए कि अगले 24 घंटे के अंदर सरकारी एवं निजी स्थानों पर लगी सभी प्रचार सामग्री प्रत्येक दशा में हटवाई जाए।
प्रचार सामग्री हटवाने का दायित्व सभी रिटर्निंग ऑफिसर और स्थानीय निकाय के अधिकारियों को सौंपा गया है। डीईओ ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन कराया जाएगा। डीएम एवं एसएसपी ने संयुक्त रूप से पूरे प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद बदायूँ की टीम द्वारा होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि को हटवाया। डीएम ने कहा कि चुनाव सम्बंधी कार्यां में किसी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनपद को 12 जोन एवं 215 सैक्टर्स में बांटा गया है। जनसामान्य एवं मतदाताओं को ईवीएम, वीवीपैट की जानकारी देने के लिए दो मोबाइल वैन चलाई जा रही हैं, जो सम्पूर्ण जनपद में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरुक करेंगी।